प्रेमाश्रयी शाखा (सूफी काव्य) - 1.विशेषताएँ ।
1. सूफी काव्य में लौकिक प्रेम कहानियों के माध्यम से अलौकिक प्रेम की अभिव्यंजना है। आचार्य शुक्ल जी ने इसीलिए इसे प्रेमाश्रयी शाखा नाम दिया।
2. सूफी काव्य में प्रेम तत्व का निरूपण किया गया है , प्रेम कथानकों के माध्यम से परमात्मा एवं जीव का तादात्म्य स्थापित किया गया है।
3. सूफी काव्य प्रबन्ध काव्य की कोटि में आता है यद्यपि समस्त काव्यों क्रम योजना एक समान ही है।मंगलाचरण से प्रारम्भ होकर कथानकों का दुखमय अन्त सूफी काव्य की पहचान है । कुछ प्रेमकथानक सुखान्त भी हैं।
4. बारहमासा वर्णन, नायक-प्रतिनायक की उपस्थिति, प्रेम के विरहपक्ष का अतिरंजित वर्णन, भोग-विलास से युक्त मिलन का अश्लील वर्णन, काव्य रूढ़ियों का प्रचुर प्रयोग सूफी काव्य की पहचान है।
5.
शीघ्र ही..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें