नवीन पाठ्यक्रम तृतीय
सेमेस्टर
पूर्णाङ्काः - 75+25=100 (क्रेडिट-4)
पूर्णाङ्काः - 75+25=100 (क्रेडिट-4)
प्रथम प्रश्नपत्र- सभी छात्रों के लिए-
कारक प्रजकरम्- सिद्धान्त कौमुदी से- विभक्तिसंप्रयोग, वाक्यशुद्धीकरण ।
रचनानुवादकौमुदी-डॉ कपिलदेव द्विवेदी- अभ्यास 31 से 60- अनुवाद एवं वाक्यशुद्धीकरण ।
रचनानुवादकौमुदी-
पंचतंत्रम्-(सुहृदभेद)- गद्यपद्य व्याख्या ।
द्वितीय प्रश्नपत्र-
मेघदूतम्- पद्य संख्या 34 से पूर्वमेघ की समाप्ति तक ।
अभिज्ञानशाकुन्तलम्- चतुर्थ अंक से सप्तम् अंक तक ।
सिन्धुवादवृत्तम्- चतुर्थ यात्रावर्णन से सप्तम यात्रावर्णन तक ।
तृतीय प्रश्नपत्र-
निबन्धमंजरी -प्रो. विसम्भरनाथ
हिन्दी गद्य का इतिहास
चतुर्थ प्रश्नपत्र- नव्यव्याकरण के छात्रों के लिए-
प्रौढ़मनोरमा- शब्दरत्नसंहिता
चतुर्थ प्रश्नपत्र- साहित्य के छात्रों के लिए-
शिशुपालवधम्- 3-4 सर्ग
मृृच्छकटिकम्- 4 से 07 अंक पर्यन्त
पंचम प्रश्नपत्र-नव्यव्याकरण के छात्रों के लिए-
वैयाकरणसिद्धान्तकौमुदी-स्वरवैदिकीप्रक्रिया
पंचम प्रश्नपत्र- साहित्य के छात्रों के लिए-
साहित्यदर्पण- प्रथम द्वितीय तृतीय परिच्छेद
कादम्बरी- चन्द्रापीड वर्णन ।
षष्ठम् प्रश्नपत्र- हिन्दी के छात्रों के लिए
ध्रुवस्वामिनी
बहतीगंगा
सहजएकांकी
प्राचीनगद्यकाल एवं आधुनिक गद्यकाल
यह पाठ्यक्रम नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है जो सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित किया गया है।
प्रथम प्रश्नपत्र-साहित्य (मेजर कोर्स- 01)
शिशुपालवधम्- महाकवि माघ- 01 से 02 सर्ग तक
अभिज्ञानशाकुन्तलम्- 1-3 अ्ंक तक ।
मेघदूतम्- प्रारम्भ से 33 श्लोक तक ।
नव्यव्याकरण- प्रौढ़ मनोरमा-शब्दरत्न सहिता
द्वितीय प्रश्नपत्र-साहित्य (मेजर कोर्स 02)
साहित्य दर्पण- 01 से 04 परिच्छेद तक
कादम्बरी- तारापीडवर्णन पर्यन्त
नव्यव्याकरण-व्याकरण महाभाष्यम्- पस्पशाह्निकम्, द्वितीयाह्निकम्,तृतीयाह्निकम्
सप्तम प्रश्नपत्र- कर्मकाण्ड
अष्टम् प्रश्नपत्र- खाद पोषण एवं स्वच्छता
हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद, अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद, ऑफ स्पीच, एक्टिव-पैसिव, इडिएम-फ्रेज, डायरेक्ट-इन्डॉयरेक्ट इत्यादि ।
शीघ्र ही इस पृष्ठ पर विस्तार से नये पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी.......आपलोग हमसे जुड़े रहिये...