शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर नया पाठ्यक्रम- सत्र 2023-2024

  प्रथम प्रश्नपत्र- सभी छात्रों के लिए-

कारक प्रजकरम्- सिद्धान्त कौमुदी से- विभक्तिसंप्रयोग, वाक्यशुद्धीकरण ।


रचनानुवादकौमुदी-डॉ कपिलदेव द्विवेदी- अभ्यास 31 से 60- अनुवाद एवं वाक्यशुद्धीकरण ।

रचनानुवादकौमुदी-  

पंचतंत्रम्-(सुहृदभेद)- गद्यपद्य व्याख्या ।


द्वितीय प्रश्नपत्र-

मेघदूतम्- पद्य संख्या 34 से पूर्वमेघ की समाप्ति तक ।

अभिज्ञानशाकुन्तलम्- चतुर्थ अंक से  सप्तम् अंक तक ।

सिन्धुवादवृत्तम्- चतुर्थ यात्रावर्णन से सप्तम यात्रावर्णन तक ।


तृतीय प्रश्नपत्र-

निबन्धमंजरी -प्रो. विसम्भरनाथ

हिन्दी गद्य का इतिहास


चतुर्थ प्रश्नपत्र- नव्यव्याकरण के छात्रों के लिए-

प्रौढ़मनोरमा- शब्दरत्नसंहिता


चतुर्थ प्रश्नपत्र- साहित्य के छात्रों के लिए-

शिशुपालवधम्- 3-4 सर्ग

मृृच्छकटिकम्- 4 से 07 अंक पर्यन्त


पंचम प्रश्नपत्र-नव्यव्याकरण के छात्रों के लिए-

वैयाकरणसिद्धान्तकौमुदी-स्वरवैदिकीप्रक्रिया


पंचम प्रश्नपत्र- साहित्य के छात्रों के लिए-

साहित्यदर्पण- प्रथम द्वितीय तृतीय परिच्छेद

कादम्बरी- चन्द्रापीड वर्णन ।


षष्ठम् प्रश्नपत्र- हिन्दी के छात्रों के लिए

ध्रुवस्वामिनी

बहतीगंगा

सहजएकांकी

प्राचीनगद्यकाल एवं आधुनिक गद्यकाल


Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

शास्त्री I & II सेमेस्टर -पाठ्यपुस्तक

आचार्य प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर -पाठ्यपुस्तक

आचार्य तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर -पाठ्यपुस्तक

पूर्वमध्यमा प्रथम (9)- पाठ्यपुस्तक

पूर्वमध्यमा द्वितीय (10) पाठ्यपुस्तक

समर्थक और मित्र- आप भी बने

संस्कृत विद्यालय संवर्धन सहयोग

संस्कृत विद्यालय संवर्धन सहयोग
संस्कृत विद्यालय एवं गरीब विद्यार्थियों के लिए संकल्पित,

हमारे बारे में

मेरा नाम चन्द्रदेव त्रिपाठी 'अतुल' है । सन् 2010 में मैने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से स्नातक तथा 2012 मेंइलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही एम. ए.(हिन्दी) किया, 2013 में शिक्षा-शास्त्री (बी.एड.)। तत्पश्चात जे.आर.एफ. की परीक्षा उत्तीर्ण करके एनजीबीयू में शोध कार्य । सम्प्रति सन् 2015 से श्रीमत् परमहंस संस्कृत महाविद्यालय टीकरमाफी में प्रवक्ता( आधुनिक विषय हिन्दी ) के रूप में कार्यरत हूँ ।
संपर्क सूत्र -8009992553
फेसबुक - 'Chandra dev Tripathi 'Atul'
इमेल- atul15290@gmail.com
इन्स्टाग्राम- cdtripathiatul

यह लेखक के आधीन है, सर्वाधिकार सुरक्षित. Blogger द्वारा संचालित.