वैद्यनाथ मिश्र ‘नागार्जुन’

 

वैद्यनाथ मिश्र ‘नागार्जुन’

प्रेत का बयान

“ओ रे प्रेत -”

कडककर बोले नरक के मालिक यमराज

-“सच – सच बतला !

कैसे मरा तू ?

भूख से , अकाल से ?

बुखार कालाजार से ?

पेचिस बदहजमी , प्लेग महामारी से ?

कैसे मरा तू , सच -सच बतला !”

खड़ खड़ खड़ खड़ हड़ हड़ हड़ हड़

काँपा कुछ हाड़ों का मानवीय ढाँचा

नचाकर लंबे चमचों – सा पंचगुरा हाथ

रूखी – पतली किट – किट आवाज़ में

प्रेत ने जवाब दिया –

” महाराज !

सच – सच कहूँगा

झूठ नहीं बोलूँगा

नागरिक हैं हम स्वाधीन भारत के

पूर्णिया जिला है , सूबा बिहार के सिवान पर

थाना धमदाहा ,बस्ती रुपउली

जाति का कायस्थ

उमर कुछ अधिक पचपन साल की

पेशा से प्राइमरी स्कूल का मास्टर था

-“किन्तु भूख या क्षुधा नाम हो जिसका

ऐसी किसी व्याधि का पता नहीं हमको

सावधान महाराज ,

नाम नहीं लीजिएगा

हमारे समक्ष फिर कभी भूख का !!”

निकल गया भाप आवेग का

तदनंतर शांत – स्तंभित स्वर में प्रेत बोला –

“जहाँ तक मेरा अपना सम्बन्ध है

सुनिए महाराज ,

तनिक भी पीर नहीं

दुःख नहीं , दुविधा नहीं

सरलतापूर्वक निकले थे प्राण

सह न सकी आँत जब पेचिश का हमला ..

सुनकर दहाड़

स्वाधीन भारतीय प्राइमरी स्कूल के

भुखमरे स्वाभिमानी सुशिक्षक प्रेत की

रह गए निरूत्तर

महामहिम नर्केश्वर |

वे और तुम

वे लोहा पीट रहे हैं

तुम मन को पीट रहे हो,

वे पत्तर जोड रहे हैं

तुम सपने जोड रहे हो,

उनकी घुटन ठहाकों में घुलती है

और तुम्हारी घुटन?

उनींदी घडियों में चुरती है,

वे हुलसित हैं

अपनी ही फसलों में डुब गए हैं,

तुम हुलसित हो

चितकबरी चांदनियों में खोए हो,

उनको दुख है

नए आम की मंजरियों को पाला मार गया है,

तुमको दुख है

काव्य-संकलन दीमक चाट गए हैं।

Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

शास्त्री I & II सेमेस्टर -पाठ्यपुस्तक

आचार्य प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर -पाठ्यपुस्तक

आचार्य तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर -पाठ्यपुस्तक

पूर्वमध्यमा प्रथम (9)- पाठ्यपुस्तक

पूर्वमध्यमा द्वितीय (10) पाठ्यपुस्तक

समर्थक और मित्र- आप भी बने

संस्कृत विद्यालय संवर्धन सहयोग

संस्कृत विद्यालय संवर्धन सहयोग
संस्कृत विद्यालय एवं गरीब विद्यार्थियों के लिए संकल्पित,

हमारे बारे में

मेरा नाम चन्द्रदेव त्रिपाठी 'अतुल' है । सन् 2010 में मैने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से स्नातक तथा 2012 मेंइलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही एम. ए.(हिन्दी) किया, 2013 में शिक्षा-शास्त्री (बी.एड.)। तत्पश्चात जे.आर.एफ. की परीक्षा उत्तीर्ण करके एनजीबीयू में शोध कार्य । सम्प्रति सन् 2015 से श्रीमत् परमहंस संस्कृत महाविद्यालय टीकरमाफी में प्रवक्ता( आधुनिक विषय हिन्दी ) के रूप में कार्यरत हूँ ।
संपर्क सूत्र -8009992553
फेसबुक - 'Chandra dev Tripathi 'Atul'
इमेल- atul15290@gmail.com
इन्स्टाग्राम- cdtripathiatul

यह लेखक के आधीन है, सर्वाधिकार सुरक्षित. Blogger द्वारा संचालित.