निबन्ध निकष 'निबन्ध निकष' के सम्पादक-'श्री सिद्धिनाथ श्रीवास्तव' जी हैं । यह शास्त्री द्वितीय वर्ष के तृतीय प्रश्नपत्र (अनिवार्य हिन्दी) के पाठ्यक्रम में शामिल है । Ø हिन्दी निबन्ध - एक परिचय । Ø जगत प्रवाह- बालकृष्ण भट्ट । Ø धोखा- प्रताप नारायण मिश्र । Ø साहित्य की महत्ता- पं. महावीर प्रसादद्विवेदी । Ø लोभ और प्रीति – रामचन्द्र शुक्ल । Ø आधुनिक नारी- महादेवी वर्मा । Ø वैदिक दर्शन – समग्र जीवन दृष्टि- आचार्यनन्ददुलारे वाजपेयी । Ø भारत की साँस्कृतिक एकता- श्री रामधारी सिंह 'दिनकर' । Ø संस्कृतियों का संगम- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी । Ø बहता पानी निर्मला- अज्ञेय । Ø राष्ट्रभाषा की समस्या- डॉ. विद्यानिवास मिश्र। Ø निन्दा रस- हरिशंकर परसाई ।