रिचर्ड्स का संप्रेषण सिद्धान्त

चन्द्र देव त्रिपाठी 'अतुल'
0

मूल्य सिद्धान्त के अलावा रिचर्ड्स का दूसरा महत्वपूर्ण सिद्धान्त है ‘संप्रेषण सिद्धान्त’। रिचर्ड्स ने मानव के सामान्य व्यवहार कि वह एक सामाजिक प्राणी है और बाल्यावस्था से ही वह अपने भावों एवं विचारों का संप्रेषण करता रहा है,को आधार बनाकर अपने संप्रेषण सिद्धान्त की प्रतिष्ठा की है। इसी संप्रेषण शक्ति के कारण ही मनुष्य का आज इतना विकास सम्भव हुआ। संप्रेषण मानव के अभिव्यक्ति की सबसे प्राचीन प्रणाली है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)