माडल
प्रश्नपत्र-2019
शास्त्रिपरीक्षायाम्
द्वितीयवर्षे
अनिवार्य
हिंदीविषये
‘ख’वर्गे
तृतीयप्रश्नपत्रम्
समय-घण्टात्रयम् सम्पूर्णांकाः-100
उत्तीर्णांकाः-36
खण्ड
क
(विशदीकरण
/निबंधात्मक )
1.निम्नलिखित गद्य खंडों
में से किन्ही दो का विशदीकरण कीजिए- 20
(क) ज्ञान-राशि
के संचित कोश का ही नाम साहित्य है ।
(ख) प्राप्य या
प्राप्त सुख के अभाव या अभाव कल्पना के बिना लोभ की अभिव्यक्ति नहीं होती।
(ग) इसमें
सन्देह नहीं कि अनेक आर्य-अनार्य जातियों ने इस देश के धर्मविश्वास को नाना भाव से
समृद्ध किया है।
2.अधोलिखित विषयों में से
किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए । 20
(क) आतंकवाद एक समस्या
(ख) जनसंख्या वृद्धि कारण एवं निवारण ।
(ग) प्रदूषण समस्या और समाधान।
(घ) संस्कृत साहित्य का महत्व।
खण्ड-ख
संक्षेपीकरण/विवरणीकरण
3. अधोलिखित गद्यखण्ड का संक्षेपीकरण कीजिए- (क)एक से बढ़कर एक अश्व अपनी सहज वृत्तियों से सबका मन मोह रहे थे। सबके शरीर से मांसल सौंदर्य फूट रहा था। घोड़ों के टापों से उठी धूल राज-प्रसाद में मानों ढँक रही थीं। संपूर्ण नगरवासी इस दृश्य से आश्चर्यचकित हो रहे थे। उनके कुतूहल का समाधान नहीं मिल रहा था। आखिर इतनी मात्रा में इस प्रकार अश्वों को देखकर आश्चर्य स्वाभाविक है। आगे-आगे तरुण तपस्वी और उनके अनुगामी हजारों अश्व महल के प्रांगण में कैसे आ रहे हैं? जन समुदाय भी दर्शक मुद्रा में पीछे-पीछे राजमहल में अप्रत्याशित दृश्य से रनिवास भी चकित हो उठा।
(ख) तू इतना बड़ा नीच है कि मेरे पिता की सज्जनता को तुम उनकी कमजोरी समझता है। अगर वे चाहते तो पल भर में ही तुम्हें सेना सहित यमलोक का पथिक बना देते। उनकी मुनिवृत्ति को तुमने चुनौती दी है। मैं यामदग्नि इस आमंत्रण को स्वीकार करता हूँ। सावधान! अपनी रक्षा में तू तत्पर रहना। यह कहते हुए वे वायु वेग से माहिष्मती की ओर प्रस्थान कर गये।
4. निम्नलिखित श्लोक का
हिन्दी में अनुवाद कीजिए । 10
भवन्ति नम्रास्तरव:
फलोद्गमै:, नवाम्बुभिर्भूमिविलम्बिनो
घना:।
अनुद्धता: सत्पुरुषा: समृद्धिभि:, स्वभाव एवैष परोपकारिणाम्।।
5 अधोलिखित वाक्यों का
संस्कृत में अनुवाद कीजिए। 10
(क) हमको
सदा सत्य बोलना चाहिए।
(ख) कवियों
में कालिदास श्रेष्ठ है।
(ग)
विद्या हमको विनय प्रदान करती है।
(घ)
लज्जा नारी का आभूषण है।
(ङ)
मथुरा कंस की राजधानी थी।
खण्ड
– ग
(अतिलघूत्तरीय)
5.अधोलिखित प्रश्नों के
उत्तर दीजिए- 3*10=30
(क) निबंध निकष में कुल
कितने निबंध संकलित हैं?
(ख) दो शुक्लोत्तर निबंध
कारों के नाम लिखिए
(ग) किन्ही तीन ललित निबंध
कारों के नाम लिखिए ।
(घ) शिखंडी के पूर्व जन्म का नाम क्या था ।
(ङ) विश्वामित्र के पिता
का नाम क्या था ।
(च) भीष्म किसके संतान थे ।
(छ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
के दो निबंधों के नाम लिखिए। ।
(ज) ‘जगत प्रवाह’ के लेखक
का नाम बताइए।
(झ) युयुत्सु कौन है।
(ञ) सहस्त्रार्जुन का वध किसने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें